प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 फतह करेगी भाजपा: अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 फतह करेगी भाजपा: अमित शाह
जयपुर, 5 दिसंबर । जयपुर में राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही। प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही खींचतान के बीच साल 2023 में राजस्थान में किसका चेहरा होगा इसको लेकर अमित शाह ने अपने संबोधन में बहुत कुछ साफ कर दिया। शाह ने साफ तौर पर कहा राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 में फतेह हासिल करें।
बैठक में शाह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया। कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते शाह ने राम मंदिर निर्माण के साथ साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की। शाह ने कहा कि विपक्षी लोग राम मंदिर को केवल चुनावी मुद्दा बताते थे लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है।
देरी से पहुंचे शाह, केवल एक जगह उतरे और सरपट निकल गए
भाजपा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। शाह एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे देरी से दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद केवल एक जगह रुके और सरपट निकलते हुए जेईसीसी पहुंच गए। शाह के स्वागत में लोकसंगीत के साथ ही गंगा- जमुनी तहजीब भी देखने को मिली। मांगणिहार, घूमर के साथ कव्वाली और हेल ख्याल गाकर कार्यकर्ताओं ने शाह का स्वागत किया। करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर शाह पर फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान शाह 51 पंड़ितों के स्वस्ति वाचन वाले पॉइंट पर रुके और पंडितों का अभिवादन किया। पंडितों ने पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया।
शाह का वाहन एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक धीमी गति से चला। यहां सभी जगहों पर शाह की गाड़ी धीमी गति से चली। शाह वाहन के अंदर ही सभी के हाथ जोड़कर आगे बढ़ते रहे। लेकिन जवाहर सर्किल के बाद टोंक रोड पर उनका वाहन सरपट दौड़ा और कुछ ही मिनटों में उनका काफिला जेईसीसी पहुंच गया। इससे कई कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी।