इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी 11.75 लाख रिकार्ड मतों के अंतर से विजयी
इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी 11.75 लाख रिकार्ड मतों के अंतर से विजयी
नई दिल्ली, 4 जून । इंदौर से शंकर लालवानी ने 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय को पराजित किया।
शंकर लालवानी को कुल 12 लाख 26 हजार 751 मत मिले। उनके बाद दूसरे नंबर पर नोटा रहा। इस संख्या ने भी भारत के चुनावी इतिहास में रिकार्ड बनाया। कुल 2 लाख 18 हजार 674 वोट नोटा में पड़े। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजय सोलंकी को 51659 मत प्राप्त हुए।
इससे पहले तक गुजरात के नवसारी से सी आर पाटिल देश में सबसे बड़े अंतर से जीते थे। 2019 लोकसभा चुनावों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वदी को 6,89,668 मतों से हराया था। इस बार भी वे अब तक की गणना में 7 लाख 65 हजार मतों से आगे चल रहे हैं वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी 7 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।