भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित

भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित

भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 04 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तिवारी स्वास्थ्य कारणों से सोमवार को रूद्रपुर (उत्तराखंड) में प्रचार के लिये भी नहीं गये थे।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, “परसों (2 जनवरी) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड - रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं। सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के चार हजार से ज्यादा मामले आए थे। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।