घर में दुस्साहसिक चोरी
घर में दुस्साहसिक चोरी

सिलीगुड़ी, 02 मई (हि. स.)। फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला इलाके में एक घर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है।
बताया जा रहा है कि सरजीत सरकार के घर में चोरी की घटना घटी है। चोरों ने नकदी, मोबाइल और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।
सरजीत सरकार ने बताया कि चोरी की घटना देर रात को हुई है। उस वक्त वे अपने परिवार के साथ सो रहे थे। चोरी का अहसास शुक्रवार सुबह हुआ। उन्होंने बताया कि चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसा और नकदी, सोने के जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी एनजेपी थाने की पुलिस को दी गई। एनजेपी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।