पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 21 जुलाई तक

पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 21 जुलाई तक

पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 21 जुलाई तक

प्रयागराज, 07 जुलाई । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा संयुक्त राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए 4047 अभ्यर्थियों ने प्री परीक्षा उत्तीर्ण किया है। अब मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 21 जुलाई तक रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार कुल 254 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ‘‘यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन’’ पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए विंडो 28 जुलाई, तक खुली रहेगी। प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं।

आयोग के अनुसार उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।