अमिताभ की फिल्म सात हिंदुस्तानी की रिलीज के 52 साल पूरे
अमिताभ की फिल्म सात हिंदुस्तानी की रिलीज के 52 साल पूरे
करोड़ों दिलों पर राज करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की रिलीज के आज 52 साल पूरे हो गए। इसी साथ ही बिग बी ने भी इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिए। अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी को 15 फरवरी, 1969 को साइन किया था और यह फिल्म आज ही के दिन 7 नवम्बर 1969 को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के 52 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता मधु, उत्पल दत्त, जलाल आगा और एके हंगल भी थे।
फिल्म सात हिंदुस्तानी के बाद अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में अद्भुत और यादगार अभिनय किया, जिनमेंआनंद, गुड्डी, बावर्ची, जंजीर, नमक हराम, सिलसिला, दीवार, डॉन, शोले, पा,सरकार, ब्लैक, बागबान आदि प्रमुख हैं। इस सबके अलावा अमिताभ बच्चन को अप्रैल 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया। अमिताभ को 2001 में पदम् भूषण और 2019 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिलहाल अमिताभ सोनी पर प्रसारित होने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 को होस्ट कर रहे हैं । इसके अलावा अमिताभ बच्चन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। यह मूवी हैं झुण्ड, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, मेडे आदि।