आखिरकार 20 साल बाद अफगानिस्तान से हुई अमेरिकी सेना की वापसी
अमेरिकी सैनिकों ने पूर्ण रूप से बाग्राम एयरबेस से सैनिक हटाए
वॉशिंगटन, 02 जुलाई। आखिरकार अफगानिस्तान से करीब 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी हो गई है। अमेरिकी सेना ने बाग्राम एयरबेस पूरी तरह से खाली करके अफगान सरकार के हवाले कर दिया है जहां शनिवार को औपचारिक समारोह होगा।
अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि तालिबान के साथ हुए समझौते के तहत उन्होंने अफगानिस्तान के प्रमुख बाग्राम एयरबेस से अपने सैनिकों को पूर्ण रूप से हटा लिया है। अमेरिकी सेना ने काबुल से लगभग 60 किमी (40 मील) उत्तर में बाग्राम हवाई अड्डे से अफगान मिशन के लिए अपने हवाई युद्ध और सैन्य समर्थन किया था।
अमेरिकी सेना ने करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान में प्रमुख सैन्य बेस बाग्राम एयर बेस छोड़ा है। अमेरिकी सेना ने इस एयर बेस को अफगानिस्तान से तालिबान को उखाड़ फेंकने और अमेरिका पर 9/11 आतकंवादी हमले के जिम्मेदार अल-कायदा के साजिशकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए अपना केंद्र बना रखा था। अमेरिका के सैन्य अधिकारी जनरल ऑस्टिन मिलर ने कहा कि अभी भी उनके पास अपने बल की रक्षा के लिए सभी क्षमताएं और अधिकार बरकरार हैं।
एक अफगानी अधिकारी ने बताया कि खाली किया गया एयरबेस शनिवार को होनेवाले औपचारिक समारोह के लिए अफगान सरकार को सौंप दिया जाएगा। अब अमेरिकी सैनिकों को पूरी तरह हटाए जाने से अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य भागीदारी के अंत का संकेत माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने अफगानी समकक्ष अशरफ गनी से कहा था कि अफगानों को अपना भविष्य तय करना होगा कि उन्हें क्या चाहिए। इस पर गनी ने कहा था कि उनका काम अब अमेरिका के सैनिकों की वापसी के बाद के परिणामों का प्रबंधन करना है।