फाफामऊ में चार हत्याओं पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा

फाफामऊ में चार हत्याओं पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा

फाफामऊ में चार हत्याओं पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा

लखनऊ, 27 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा आई है, मुश्किल और परेशानी लाई है। इसके साथ ही प्रयागराज में हुई चार लोगों की हत्या को सरकार पर एक और बदनुमा दाग बताया है।

शनिवार सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, '' इलाहाबाद के फाफामऊ में दबंगों द्वारा 4 दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग़ है। घोर निंदनीय! उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएँगे।"

उनके इस बयान के बाद ट्वीटर हैंडल पर लोगों के बहुत कमेंट भी आये हैं। रोशा ने लिखा है कि अखिलेश जी आपने संज्ञान लिया, अच्छा लगा आपके विधायक के काफिले ने अभी दो दिन पहले एक्सीडेंट किया है। उसमें लड़का मर गया है और किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। उसको रफा-दफा करने के लिए धमकाया जा चुका है।

अखिलेश के एक दूसरे ट्वीटर मित्र ने लिखा है, "इलाहाबाद की नहीं प्रयागराज की घटना है महोदय सबके नाम बदल कर बोलते हो आप, इसलिए आज कल सब आपको अलग नाम से बुलाते हैं, शुरुआत आपने ही कि थी और दबंग कौन, ठाकुर ,पण्डित, बनिया आखिर कौन ??? लेकिन दलित शब्द कहां से आया, ये बोलिये 4 लोगों की हत्या। इसलिए चुनाव हार रहे हैं इकतरफा ??? होकर।''