अखाड़ा परिषद ने बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ का अध्यक्ष मामने से किया इनकार

अखाड़ा परिषद ने बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ का अध्यक्ष मामने से किया इनकार

अखाड़ा परिषद ने बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ का अध्यक्ष मामने से किया इनकार

प्रयागराज, 22 सितम्बर । अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रहे महंत नरेन्द्र गिरी की भू समाधि के बाद सभी अखाड़ों की बैठक अध्यक्ष पद को लेकर हुई जिसमें पंच परमेश्वर ने बलवीर गिरी को बाघंबरी मठ का अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया।

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने कहा कि जब सुसाइड नोट ही फर्जी है तो बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी मानने का सवाल ही नहीं उठता। अखाड़ा परिषद की बैठक में पंच परमेश्वर ने बलवीर गिरि को बाघम्बरी मठ का अध्यक्ष मामने से इनकार कर दिया। इसके उपरांत पंच परमेश्वर की बैठक स्थगित कर दी गई। इस दौरान निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने भी सुसाइड नोट को लेकर सवाल उठाये।

उल्लेखनीय है कि सुसाइड नोट में अध्यक्ष पद के लिए बलवीर गिरी का नाम आया है। सवाल उठ रहे हैं कि जब स्व. नरेन्द्र गिरी को ज्यादा पढ़ना-लिखना नहीं आता था तो यह सुसाइड नोट संदिग्ध प्रतीत होता है और इसकी भी जांच होनी चाहिए।