अजय सिंह ने सचिव-महाप्रबंधक का पदभार संभाला, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया

अजय सिंह ने सचिव-महाप्रबंधक का पदभार संभाला, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया

अजय सिंह ने सचिव-महाप्रबंधक का पदभार संभाला, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया

प्रयागराज, 31 जनवरी । अजय सिंह ने उप महाप्रबंधक सह सचिव- महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह उप मुख्य इंजीनियर निर्माण, आगरा में कार्यरत थे। उन्होंने यह कार्यभार सौरभ जैन के स्थान पर ग्रहण किया, जिनका स्थानांतरण संयुक्त निदेशक डायरेक्टर सिविल (ट्रांसफॉर्मेशन) के रूप में रेलवे बोर्ड में हुआ था।



सिंह 2005 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने पहले उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी झांसी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सेंट्रल झांसी और उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज और झांसी मंडल में मंडल इंजीनियर के रूप में कार्य किया है। उन्होंने 2013 में उत्तर मध्य रेलवे आने से पहले दक्षिण रेलवे में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है।

वह एमएनएनआईटी प्रयागराज के पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीई किया है। उन्होंने जापान में हाई स्पीड रेलवे और ऑस्ट्रिया में ट्रैक मशीन की कार्यप्रणाली के सम्बंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। 2011 में चक्रवात के बाद ट्रैक बहाली के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने लिए उन्हें रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मथुरा-पलवल चौथी लाइन परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसमें से छटा-भूतेश्वर खंड के अंतिम चरण को हाल में चालू किया गया है।