प्रयागराज मण्डल के 48 बच्चों के खाते में भेजी गई सहायता धनराशि
प्रयागराज मण्डल के 48 बच्चों के खाते में भेजी गई सहायता धनराशि
प्रयागराज, 31 मार्च । बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत श्रम विभाग ने प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ में योजना की पात्रता के आधार पर चयनित 48 बच्चों के बैंक खाते में दो माह की पहली सहायता धनराशि भेज दी है।
यह जानकारी उप श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी ने बताया कि बच्चों को वरीयता के आधार पर चयनित किया गया है। पहली वरीयता उन बच्चों की है जिनके माता-पिता दोनों इस दुनिया में नहीं है। अगली वरीयता उनकी है जिसके माता अथवा पिता में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार प्रयागराज मण्डल में चयनित बच्चों में 21 बालक तथा 27 बालिकाएं हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत हर महीने बालकों को 1,000 रु. तथा बालिकाओं को 1,200 रुपये दिये जाने का प्राविधान है। योजना का उद्देश्य बाल व किशोर श्रमिकों को शिक्षा के मौके देखकर उनका विकास करना है। बच्चों की 70 प्रतिशत उपस्थिति का सत्यापन विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा क्षेत्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किया गया है। नया सवेरा टीआरपी शिवम त्रिपाठी ने बताया कि चयनित बच्चों के नियमित रूप से विद्यालय से अनुश्रवण किया जा रहा है।