अधिवक्ता नरेन्द्र नारायण गुप्त बनाए गए उच्च न्यायालय प्रयागराज के स्टैंडिंग काउंसिल
अधिवक्ता नरेन्द्र नारायण गुप्त बनाए गए उच्च न्यायालय प्रयागराज के स्टैंडिंग काउंसिल
03 अगस्त । जिले के हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत देवहट के ड्रमंडगंज निवासी अधिवक्ता नरेन्द्र नारायण गुप्त को राज्यपाल की संस्तुति पर प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय प्रयागराज में स्टैंडिंग काउंसिल राज्य विधि अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। यह जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
अधिवक्ता नरेन्द्र नारायण गुप्त सेवानिवृत्त शिक्षक रामसागर गुप्त शास्त्री के पुत्र हैं। नरेन्द्र नारायण की प्रारंभिक शिक्षा ड्रमंडगंज में ही पूरी हुई। राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मीरजापुर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर उन्होंने मीरजापुर के ही केबी पीजी कालेज से स्नातक करने के बाद वर्ष 2003 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की।
वे 2004 से ही उच्च न्यायालय प्रयागराज में वकालत कर रहे हैं। उच्च शिक्षित परिवार में जन्मे नरेन्द्र नारायण गुप्त बचपन से ही अध्ययनशील थे। अपने विद्यार्थी जीवन में योग्य कानूनविद बनकर लोगों को सुगम न्याय दिलाने का सपना उन्होंने संजोया था।
नरेन्द्र नारायण गुप्त को उच्च न्यायालय में स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर तैनात किए जाने पर उनके परिजन सहित देवहट ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार गुप्ता, महोगढ़ी ग्राम प्रधान सुरेश केशरी, उमारमण सिंह, कुलदीप सरोज, कैलाश नाथ केशरी, पूर्व प्रधान लवकुश केशरी, तारकेश्वर केशरी, पिंटू केशरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।