सिविल जज की मुख्य परीक्षा में लगभग 97 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
सिविल जज की मुख्य परीक्षा में लगभग 97 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
प्रयागराज, 24 मई । उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि) मुख्य परीक्षा बुधवार को भी प्रयागराज एवं लखनऊ में दो पाॅलियों में सम्पन्न हुई। परीक्षा में लगभग 97 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम सत्र में 9:30 से 12:30 बजे तक हिन्दी भाषा तथा द्वितीय सत्र में 02 से 05 बजे तक विधि प्रथम की परीक्षा हुई। प्रयागराज में राजकीय इण्टर कॉलेज, केपी इण्टर कॉलेज एवं उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन केन्द्रों में 1231 में से 1197 अभ्यर्थी प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में 1197 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार लखनऊ के उप्र लोक सेवा आयोग भूतल, उप्र लोक सेवा आयोग प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल में 1871 में 1813 अभ्यर्थी प्रथम पाॅली में एवं 1811 द्वितीय पाॅली में उपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 3102 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 3010 प्रथम पाॅली एवं 3008 द्वितीय पाॅली में उपस्थित रहे।