इविवि का दीक्षान्त समारोह आठ नवम्बर को
इविवि का दीक्षान्त समारोह आठ नवम्बर को
प्रयागराज, 06 नवम्बर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह 08 नवम्बर को आयोजित है। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री, भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इविवि के कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान करेंगे। इस दौरान छात्रों को मेडल प्रदान करने के साथ ही तीन नये भवनों का उद्घाटन भी किया जायेगा।
यह जानकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी जया कपूर ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि दीक्षान्त समारोह में कुल 263 मेडल छात्रों को प्रदान किये जायेंगे। स्नातक स्तर पर गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल तथा परास्नातक स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल दिया जायेगा। इस अवसर पर गार्गी महिला छात्रावास, चंद्रशेखर आजाद इंटरनेशनल हॉस्टल और मेजर ध्यानचंद स्टूडेन्ट एक्टीविटी सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि प्रसिद्ध गीतकार, कवि, पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक व नाटककार गुलजार को मानद उपाधि नहीं मिलेगी। उक्त मानद उपाधि देने के निर्णय की फाइल अभी उच्च शिक्षा विभाग में पेंडिंग है, अप्रूवल नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य व मेघनाद साहा पुरस्कार भी उसी दिन वितरित होगा। द्रोणाचार्य पुरस्कार बेस्ट टीचर को मिलता है, जबकि मेघनाद साहा पुरस्कार शोध के क्षेत्र में दिया जाता है।
डॉ कपूर ने ड्रेस के बारे में बताया कि पुरुष छात्रों के लिए सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा होगा तथा पीएचडी महिला छात्रों के लिए सफेद साड़ी लाल बार्डर के साथ तथा अंडर व पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सफेद सूट होगा।