प्रयागराज के 1126 लाभार्थियों के खाते में 9 करोड़ 39 लाख रूपये हस्तांरित

सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ दिया जा रहा : मुख्यमंत्री

प्रयागराज के 1126 लाभार्थियों के खाते में 9 करोड़ 39 लाख रूपये हस्तांरित

प्रयागराज, 30 अगस्त । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 02 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में 1341.17 करोड रूपये की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया। जिसमें जनपद प्रयागराज के 1126 लाभार्थियो के खाते मे भी 9 करोड 39 लाख रूपये की धनराशि हस्ंतारित हुई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक मेजा नीलम करवरिया उपस्थित रही। मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज की प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती सुशीला देवी, निवासी चांदपुर सलोरी से भी वार्ता की। उन्होंने सुशीला देवी से आवास की जानकारी लेते हुए पूछा कि और किन-किन योजनाओं का लाभ आप को मिला है। जिस पर सुशीला ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आदि की सुविधाएं मिल रही हैं।

जिसमें प्रथम किस्त के 86, द्वितीय किस्त के 376 तथा तृतीय किस्त के 664 लाभार्थी लाभान्वित हुए। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अभिलाषा गुप्ता नन्दी, केशरी देवी पटेल, नीलम करवरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पीएम स्वनिधि योजना के 100 लाभार्थियो को तथा प्रत्येक नगर पंचायतों में 50-50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त रवि रंजन, पीओ डूडा वर्तिका सिंह सहित लाभार्थीगणों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।