प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा के दूसरे दिन 84.55 फीसदी अभ्यर्थी शामिल

824 केन्द्रों पर 2,87,427 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 52,490 रहें अनुपस्थित

प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा के दूसरे दिन 84.55 फीसदी अभ्यर्थी शामिल

प्रयागराज, 08 अगस्त । टीजीटी-2021 की परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में सकुशल सम्पन्न हुई। पहली पाली में 448 एवं दूसरी पाली में 376 यानि कुल 824 परीक्षा केन्द्र निर्धारित थे। जिसमें 84.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहें।



यह जानकारी उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव-परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रथम पाली में 1,84,108 एवं द्वितीय पाली में 1,55,809 यानि कुल 3,39,917 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। जिसके प्रथम पाली में 1,55,170 अर्थात् 84.28 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 1,32,257 अर्थात 84.88 प्रतिशत यानि कुल 84.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इस प्रकार प्रथम पाली में 28,938 यानि 15.72 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 23,552 यानि 15.44 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।