प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक परीक्षा में 80.38 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक परीक्षा में 80.38 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

प्रयागराज, 17 अक्टूबर । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर चयन के लिए रविवार को दो पालियों प्रथम पाली के 697 परीक्षा केन्द्र एवं द्वितीय पाली के 50 परीक्षा केन्द्र में सकुशल सम्पादित करायी गयी जिसमें अभ्यर्थियों की कुल उपस्थिति 80.38 प्रतिशत रही।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र, प्रयागराज के सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने बताया है कि प्रथम पाली (सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक) के कुल 3,37,915 अभ्यर्थियों एवं द्वितीय पाली (प्रधानाध्यापक) के कुल 19,559 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे। इस प्रकार परीक्षा में कुल सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 3,57,474 रही।

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 3,37,915 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 2,72,380 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 19,559 में 14,985 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यानि प्रथम पाली में 80.61 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 76.61 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार अभ्यर्थियों की उपस्थिति कुल 80.38 प्रतिशत रही। उक्त परीक्षा सम्पादित कराने के लिए लगभग 27,610 कक्ष निरीक्षक, 1486 पर्यवेक्षक, 737 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 229 प्रश्नपत्र पहुंचाने वाले सचल दल तथा सहयोग हेतु 954 तृतीय श्रेणी एवं लगभग 2272 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो ने अपना सहयोग प्रदान किया।

सचिव ने बताया कि जनपद आगरा में प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकन्दरा में परीक्षार्थी भुवनेश्वर सिंह राणा पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह के स्थान पर दूसरा अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़ा गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

इसी प्रकार प्रयागराज में परीक्षा के पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने के प्रयास में एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज ने डॉ केएन काटजू इण्टर कॉलेज कीडगंज के प्रिसिंपल राम नारायण द्विवेदी एवं अशोक तिवारी सहायक अध्यापक को गिरफ्तार किया है।