आईआईआईटी इलाहाबाद के एमबीए के 75 प्रतिशत छात्र कम्पनियों में चयनित
आईआईआईटी इलाहाबाद के एमबीए के 75 प्रतिशत छात्र कम्पनियों में चयनित
प्रयागराज, 29 अप्रैल । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के इस वर्ष के एमबीए के 75 प्रतिशत छात्रों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ है, जिसमें उच्चतम पैकेज 35 लाख रुपये का शामिल है। विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनका विभाग प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उद्योग केंद्रित शिक्षा प्रदान कर रहा है। एमबीए पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्रों को एडलवाइस, जिओ, एयरटेल, इम्पैक्ट गुरु, रुताक्षी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, बीपीओ प्लस, न्यू जेन इन्फोटेक, अर्न्स्ट एंड यंग, आदि जैसे कई उद्योग दिग्गजों द्वारा चयनित किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों को भी पेड समर इंटर्नशिप के ऑफर मिलने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। प्रथम वर्ष के छात्रों ने इस वर्ष 100 प्रतिशत सशुल्क इंटर्नशिप प्राप्त हुई। विद्यार्थियों को विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय संगठनों जैसे फिनोएबिलिटी, एडगिस्टिफ, स्टेटक्सो, अर्न्स्ट एंड यंग, आउटलुक आदि से अवसर प्राप्त हुए हैं।
डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि प्लेसमेंट टीम इंफोसिस, डेलॉयट, टाटा आदि संगठनों के सम्पर्क में है। उम्मीद है कि हम इस साल 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करेंगे। उन्होंने सभी एमबीए छात्रों, प्रबंधन विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. सौरभ मिश्रा एवं डॉ. विनीत तिवारी प्लेसमेंट अधिकारी (टीपीओ) को इस सफलता के लिए बधाई दी है।