टिकट जांच के दौरान अप्रैल में वसूला गया 7.74 करोड़ जुर्माना

मंगलवार को पांच गाड़ियों की चेकिंग में 132 यात्रियों से 97,630 जुर्माना

टिकट जांच के दौरान अप्रैल में वसूला गया 7.74 करोड़ जुर्माना

प्रयागराज, 03 मई । उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल अपने विभिन्न स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच अभियान लगातार चला रहा है। चालू वित्त वर्ष माह अप्रैल में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक्ड लगेज, गंदगी फैलाने, मास्क धारण न करने वाले यात्रियों से कुल 1.24 लाख यात्रियों से अनियमितता हेतु जुर्माना स्वरुप 7.74 करोड़ रु. रेल राजस्व की वसूली की गई।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल में पिछले वित्तीय के इसी माह की तुलना में टिकट चेकिंग आय में लगभग 525þ अधिक रेल राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज प्रयागराज छिवकी से मानिकपुर के बीच एवं वापसी में कुल 05 भिन्न-भिन्न गाड़ियों में की गई सघन टिकट चेकिंग में कुल 132 यात्री पकड़े गए, जिनसे 97,630 रुपए जुर्माना वसूला गया।