देश में बढ़े कोरोना के मामलें, बीते 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस
सबसे ज्यादा कोरोना के मामलें महाराष्ट्र में
भारत में 161 दिनों बाद रिकॉर्ड केस आए, एक दिन में 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस के नए मामलें
बीते 24 घंटों में 62,258 नए केस आए वही पिछले 24 घंटे में देश में 291 मौतें हुई,16 अक्टूबर के बाद देश में आज सबसे ज्यादा केस,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,19,08,910 हुई,देश में कोरोना के 4,52,647 एक्टिव केस, देश में कोरोना से अब तक 1,61,240 मौतें हुई।
सबसे ज्यादा कोरोना के मामलें महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,902 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 112 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का मृत्यु दर 2.04 फीसदी है. अब तक 1,90,35,439 सैंपल्स की जांच की गई है. इसमें से 26,37,735 सैंपल्स (13.86%) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल 14,29,998 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है, जबकि 14,578 संक्रमितों को संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है. प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 2,82,451 हो गई है.