सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा में 48.36 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा में 48.36 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
प्रयागराज, 10 अक्टूबर। संघ लोक सेवा आयोग (सिविल सेवायें) प्रारम्भिक परीक्षा 2021 रविवार को सकुशल सम्पन्न हो गयी। जनपद में कुल 93 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति कुल 48.36 प्रतिशत रही।
एडीएम (सिटी) मदन कुमार ने बताया कि परीक्षा के प्रथम पाली में 19,126 तथा द्वितीय पाली में 18,975 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 48.36 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए। पहली पाली सुबह 9ः30 से 11ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली 2ः30 से 4ः30 बजे तक हुई। परीक्षा की निगरानी के लिए संघ लोक सेवा आयोग से दो और शासन से पांच पर्यवेक्षक जिले में तैनात किये गये थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी भम्रणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रानी रेवती देवी इण्टर कालेज, सीएबी इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, श्रीमती फूलपती इण्टर कालेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भम्रण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे।