लखनऊ मेट्रो में 40 हजार यात्रियों ने किया सफर, कुमार केशव ने जताया आभार

अनलॉक-2 के बाद लखनऊ की मेट्रो ट्रेनों में मंगलवार को सबसे अधिक यात्रियों ने किया सफर

लखनऊ, 24 अगस्त । राजधानी लखनऊ में हुए अनलॉक-2 के बाद मंगलवार को 40 हजार यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन से सफर किया। यात्रियों की यह संख्या अनलॉक-2 के बाद एक दिन में सबसे अधिक है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि अनलॉक-1 की तरह इस बार भी लखनऊ की मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। अनलॉक-2 के बाद मंगलवार को 40 हजार यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो से सफर किया है। दैनिक यात्रियों की यह संख्या अब तक सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा कि एक दिन में यात्रियों यह संख्या कोरोना पूर्व के 60 प्रतिशत से भी अधिक है। इसलिए मैं लखनऊ वासियों का आभारी हूं। कोविड गाइडलाइन के तहत मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए तमाम प्रबंध जारी हैं। सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

दरअसल,अनलॉक-2 में गत 09 जून से मेट्रो ट्रेन का संचालन लखनऊ में फिर से शुरू हुआ है। मेट्रो सेवाएं अब सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध हैं। इसके पहले कोरोना के चलते साप्ताहिक बंदी का पालन किया जा रहा था।