श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मामले में 37 मोटरसाइकिल सीज

श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मामले में 37 मोटरसाइकिल सीज

श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मामले में 37 मोटरसाइकिल सीज

महाकुम्भ नगर, 23 फ़रवरी । प्रयागराज महाकुम्भ में आने एवं जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के निर्देश पर रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने 37 मोटरसाइकिलों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सीज किया। उपरोक्त दोपहिया वाहन यतायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि महाकुम्भ-2025 में स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध प्रकार से सवारी ढोने वाले बाइकर्स गैंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 37 दोपहिया वाहनों को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त अनधिकृत रूप से नो पार्किंग जोन में खड़े 05 दोपहिया वाहनों को लावारिश में दाखिल किया गया।