18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कब से लगेगी वैक्सीन, देखिए रिपोर्ट
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर अहम फैसला लिया है। एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना केस बढ़ने के बाद लगातार सभी को कोरोना वैक्सीन देने की मांग उठ रही थी। ये वैक्सीन का तीसरा चरण होगा। पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की इजाजत दी गई थी और उसके बाद दूसरे चरण में 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि टीका कंपनियों को उत्पादन और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।