प्रयागराज: यूपी बोर्ड के अंक सुधार में 1431 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

यूपी बोर्ड के अंक सुधार में 1431 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

प्रयागराज: यूपी बोर्ड के अंक सुधार में 1431 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

प्रयागराज, 18 सितम्बर । माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र, प्रयागराज द्वारा शनिवार को हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंक सुधार परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 577 एवं द्वितीय पाली में 854 यानि कुल 1431 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1798 छात्र पंजीकृत थे।

जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन विश्वकर्मा ने बताया है कि प्रथम पाली में कुल 719 जिनमें 401 बालक व 318 बालिकाएं पंजीकृत थे। जिसमें 300 बालक एवं 277 बालिकाओं ने परीक्षा दी और 142 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 1079 छात्र पंजीकृत थे जिनमें 483 बालक व 371 बालिकाएं यानि 854 ने परीक्षा दी और 225 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 1798 पंजीकृत छात्रों में 1431 ने परीक्षा दी और 367 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज शंकरगढ़, गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज कोरांव आदि परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी निरीक्षित केन्द्रों पर सीसीटीवी केमरा क्रियाशील थे तथा सभी ऑनलाइन जनपदीय कंट्रोल रूम से जुड़े हुए थे। परीक्षाएं शांतिपूर्ण नकल विहीन संचालित करायी गयी।