बीएसएफ के 14 बहादुर जवानों ने किया रक्तदान

बीएसएफ के 14 बहादुर जवानों ने किया रक्तदान

बीएसएफ के 14 बहादुर जवानों ने किया रक्तदान

नई दिल्ली, 31 जुलाई। कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय संकट के समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) फ्रंटियर मुख्यालय उत्तर बंगाल न केवल भारत-बांग्लादेश सीमा का प्रबंधन करने में लगा हुआ है बल्कि रक्तदान करके सामाजिक कल्याण की दिशा में भी हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

बीएसएफ मुख्यालय के प्रवक्ता कृष्णा राव ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को सृजन नाम के एक गैर सरकारी संगठन के द्वारा 148वीं वाहिनी बीएसएफ के सहयोग से अतिथी भवन चंगरागबंधा जिला कुचबिहार (पंश्चिम बंगाल) में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में बीएसएफ के 14 बहादुर जवानों तथा 19 नागरिकों ने स्वेच्छा से अपना रक्त दान किया। बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा वासीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है। इस बार अनमोल रक्त का दान करके बीएसएफ के जवान सीमा वासियों के साथ मजबूती से खड़े हैं तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें यथासंभव मदद करने को तैयार रहते हैं।
<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के अलावा सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भी कोविड -19 महामारी जैसी आपात स्थिति में सीमावर्ती लोगों की सहायता करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा, दवाईयां, खाना तथा अन्य जरूरी सहायता प्रदान कर रहा हैं।