इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़, 06 जनवरी । पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इटली से आई एक फ्लाइट में एक साथ सवा सौ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। अमृतसर स्थित गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से इटली से लौटे 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले। यहां कुल 180 यात्री लैंड किए थे।

हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने यात्री पॉजिटिव मिलने से कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। एक साथ भारी तादाद में संक्रमित मिलने से पंजाब सरकार सकते में आ गई है। सभी यात्रियों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। साथ ही, पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

दूसरी तरफ, इन यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे स्वजनों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। उनका कहना था कि आठ घंटे के सफर में ये पॉजिटिव कैसे हो गए। उन्होंने जांच रिपोर्ट पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। इटली में कोरोना महामारी बहुत तीव्र है। कोरोना के कहर से रोम कराह रहा है। आज दोपहर लौटे सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही रैपिड टेस्ट किया गया। इनमें 125 यात्रियोंं में कोरोना की पुष्टि हुई। एयरपोर्ट प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक दस एंबुलेंस पहुंचीं। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सभी 125 यात्रियों को गुरुनानक देव अस्पताल में आइसोलेट किया गया।