बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज - बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क यूनीफार्म, निःशुल्क स्वेटर, निःशुल्क जूता-मेजा, निःशुल्क बैग वितरण, समेकित शिक्षा, सामुदायिक शिक्षा, निर्माण कार्य, आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरक ब्लाक घोषणा सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। शिक्षा राज्य मंत्री के द्वारा आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में निर्धारित मानक के अनुसार अब तक उपलब्ध करायी गयी सुविधा एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी। शिक्षा राज्य मंत्री ने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में बचे हुए शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय एवं विद्युत संयोजन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाये।शिक्षा राज्य मंत्री ने सभी विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर सुसज्जित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सम्मानित व्यक्तियों से भी वार्ता कर विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाये। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विद्यालयों में संचालित ई-पाठशाला, दीक्षा एप, रीड एलाॅग एप के माध्यम से बच्चों को लगातार शिक्षित किये जाने का कार्य किया जाये। उन्होंने इसके साथ ही निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क यूनीफार्म, निःशुल्क स्वेटर, जूता-मोजा, निःशुल्क बैग वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक बच्चे के पास उपरोक्त सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाये। उन्होंने नगर क्षेत्र के ऐसे विद्यालयों को जहां की बिल्डिंग खराब है, उसकी सूचना भेजे जाने के लिए कहा है।

इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, अध्यक्ष-भाजपा यमुनापार, राजेन्द्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक, रमेश कुमार तिवारी सहायक शिक्षा निदेशक, संतोष कुमार मिश्र प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-संजय कुशवाहा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्रामीण एवं नगर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।