प्रयागराज के कीडगंज इलाके में बिजली के खम्बे में लगी आग
प्रयागराज के कीडगंज इलाके में बिजली के खम्बे में लगी आग
प्रयागराज,प्रयागराज के पुराने इलाके कीडगंज की सड़क पर चंद मिनट के लिए आवाजाही रुक गई दरअसल मामला था सड़क पर लगे एक बिजली के खंभे के तारों में आग लगने का इन तारों में इस कदर आग लग गई कि देखते-देखते धू-धू कर पूरे खंबे के तार जलने लगा आलम यह रहा कि राहगीरों को उस खंभे से बचकर जाना पड़ा और खंबे के नीचे खड़ी गाड़ियों को भी फौरन हटाना पड़ा । खंबे में लगी आग क्यों लगी कोई समझ नहीं पा रहा था । आग क्यों लगी । लेकिन लोग और आसपास खंबे के सामने रहने वाले परिवार थोड़ा डर गए क्योंकि चंद मिनटों की आग की एक चिंगारी सामने रहने वाले के घरों के पूरे गृहस्ती को जलाकर राख कर सकती थी हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और अपने आप धू धू कर पूरा खंबे का तार जल गया और फिर वह आग बुझाई गई ।आग लगने के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट से है हालांकि इस बात की सूचना यहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दे दी वक्त रहते बिजली विभाग ने कुछ समय के लिए वहां का लाइट काट दिया । खंबे की आग नॉर्मल हो गई और बुझ गई तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर पुनः उस खंभे को सही किया और इलाके की लाइट सुचारु रुप से चालू हो सकी । आपको बता दें खंभे से उठती हुई आज की वजह से थोड़ी देर के लिए लोग सहम जरूर गए थे हालांकि इस आग से किसी प्रकार का कोई हानि या नुकसान नहीं हुआ ।