ड्रोन से कोरोना वैक्सीन की 'डिलीवरी'

ड्रोन से कोरोना वैक्सीन की 'डिलीवरी'

कोरोना संकट के बीच देश में अब वैक्सीन की जल्द से जल्द डिलीवरी के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक महानिदेशालय यानी DGCA ने तेलंगाना सरकार के इस तरह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। तेलंगाना सरकार ने वैक्सीन डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक तेलंगाना सरकार ड्रोन के जरिए वैक्सीन की डिलीवरी की शुरुआत कर सकती है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि ड्रोन से वैक्सीन डिलीवरी की इजाजत देने का मकसद है कि वैक्सीन की जल्द से डिलीवरी की जा सके और हेल्थ केयर सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।  

<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>