ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ विद्या प्रबोधिनी परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह

ज्वाला देवी में आयोजित हुआ विद्या प्रबोधिनी परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ विद्या प्रबोधिनी परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स के विशाल सभागार में दिनांक  11 दिसम्बर 2020 को विद्या प्रबोधनी परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत रजिस्टार श्री नागेन्द्र सिंह, तथा अध्यक्ष के रुप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश श्रीवास्तव जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के सम्मुख दीपार्चन एवं पुष्पार्चन से हुआ तत्प्श्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री युगल किशोर मिश्र जी ने आये हुये अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के गणित के आचार्य श्री विनोद मिश्र जी द्वारा रखी गई। 
 विद्या भारती द्वारा इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। जिसमें देश के विभिन्न स्कूलों के कक्षा नवम से द्वादश के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर ऑनलाइन परीक्षा दी थी। उस परीक्षा में प्रयाग महानगर 38 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की जिसमें से ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स के 10 भैयाओं  ने राष्ट्रीय स्तर की सूची में विभिन्न स्थानों पर अपना कब्जा जमाया। विद्यालय के छात्र कृष्णकांत पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्तर की सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय का अपितु पूरे विद्या भारती का मान बढ़ाया। इनके इस उत्कृष्ट मेधा शक्ति के प्रदर्शन के लिए विद्या भारती द्वारा एक मोबाइल फोन , गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरुप दिया गया।