गर्मी से राहत के साथ-साथ शहर वासियों के लिए मुसीबत बनी बरसात
प्रयागराज समय से पहले इस वर्ष आए मानसून ने जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर बरसात शहर वासियों के लिए मुसीबत बन कर आई. करेली क्षेत्र के वार्ड नंबर 80 वार्ड नंबर 64 वार्ड नंबर 63 अस्करी मार्केट चौराहा,16 मार्केट चौराहा,मस्तान मार्केट चौराहा,जाफरी कॉलोनी, गड्ढा कॉलोनी,जफीर की पुलिया, ऐनुद्दीनपुर,हड्डी गोदाम इन तमाम क्षेत्रों में सड़क टूटी एवं क्षतिग्रस्त गड्ढे दार होने के कारण बरसात का पानी भर गया कीचड़ और फिसलन के कारण लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लोग गिरते पड़ते संभलते हुए अपने घरों तक पहुंच पा रहे हैं यह कोई नई समस्या नहीं है कई वर्षों से हर साल बरसात में इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है जिसका आज तक ना कोई निष्कर्ष निकला और ना ही समाधान ।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है करेली क्षेत्र में कुछ ही सड़कें अच्छी तरह से बनाई गई है बाकी तमाम सड़कें शिकायत करने पर कभी गड्ढा मुक्त के नाम पर पैचिंग की जाती है कभी गड्ढे में मलबा डालकर खानापूरी और फॉर्मेलिटी अदा की जाती है क्षेत्र के लोग हर साल करोड़ों रुपए नगर निगम को टैक्स के रूप में देते हैं नगर नगर निगम आज तक इन्हें बेहतर सड़क मार्ग नहीं दे पाया जोकि बहुत दुख की बात है क्षेत्र के साथ नाइंसाफी और सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है इन तीनों वार्ड की सड़क की स्थिति दयनीय और खस्ताहाल है इसलिए क्षेत्र के जो भी शासन और प्रशासन के जिम्मेदार हैं उन से अनुरोध है कि इस क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान करें और जनता के उनके मौलिक अधिकार मिले इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द नगर आयुक्त से मिलेगा और इस क्षेत्र की नाइंसाफी बदहाली के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन छेढ़ेगा ।