प्रयागराज: खुल्दाबाद के रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सड़क हादसें में मौत
ट्रेलर में कार भिड़ने से महिला समेत तीन की मौत, दो घायल
प्रयागराज, 15 जुलाई। हण्डिया थाना क्षेत्र में रसार गांव के समीप गुरूवार भोर हाइवे पर खड़े ट्रेलर में कार भिड़ने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हण्डिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच लोग रात में वाराणसी से कार में सवार होकर घर के लिए लौटे थे। गुरूवार भोर में हण्डिया के रसार गांव के समीप हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर में कार अचानक जा भिड़ी। हादसे में तीन लोगों की मौकेे पर ही मौत हो गई। दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला तो तीन की जान जा चुकी थी। मृतकों में एक महिला और दो पुरूष हैं। दो लोगों की सांसें चल रही थी। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। हादसे में मरने वालों में खुल्दाबाद के 150 गाड़ीवान टोला के संजीव कुमार द्विवेदी पुत्र महेंद्र पाल द्विवेदी उम्र 48 वर्ष, अजय कुमार द्विवेदी पुत्र महेंद्र कुमार द्विवेदी उम्र 40 वर्ष, वैशाली मिश्रा पत्नी मंजेश मिश्रा उम्र 35 वर्ष थे, जबकि मृतक की 2 साल की बेटी अश्विनी कुमार द्विवेदी घायल हो गए थे।
हंडिया स्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए परिजन ने थाने पर आकर तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा लिख दिया गया। इंस्पेक्टर ने आगे कहा ट्रक की स्थिति देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह पता लग रहा है कि ट्रक का चक्का डैमेज होने की वजह से ट्रक अचानक बीचो-बीच ट्रेलर को हाईवे पर रोकना पड़ा जिसमें ड्राइवर चक्के को बदलने की प्रयास में था, क्योंकि ट्रक हाईवे पर बीचो बीच खड़ी थी और ट्रेलर (ट्रक) का पार्किंग लाइट नहीं जल रही थी