कैबिनेट मंत्री नन्दी पर जानलेवा हमले में इस्तेमाल स्कूटी की हुई शिनाख्त
17 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और शहर उत्तरी विधायक मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पर 2010 में हुए जानलेवा हमले इस्तेमाल हुई बजाज सनी स्कूटी की हुई शिनाख्त कर ली गयी है जिसके इस्तेमाल से नंदी पर हमले के लिए इस्तेमाल किया गया था, इस शिनाख्त के बाद बम विस्फोट मामले में शामिल आरोपियों की मुश्किल बढ़ने वाली है।
गुरुवार को एमपीएमएलए कोर्ट में फर्स्ट इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर रहे एके निगम ने मोटर साईकिल की पहचान की। अगली सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी। आज सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट जेपी शर्मा भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 2010 में हुए जानलेवा हमले के मामले की गुरुवार को एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।