इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का AIIMS स्थापना की मांग को समर्थन
प्रयागराज के सभी विधायकों को पत्र लिख कर मांगा समर्थन
जहां कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्तक दे रही है वही अधिवक्ता एवं भाजपा नेता विजय द्विवेदी की प्रयागराज में AIIMS स्थापना की मुहिम में लोग जुड़ते जा रहे हैं जहां कर्मचारी संघों ,शिक्षक संघों , डिप्लोमा इंजीनियर संघ , पी डब्लू डी सहित दर्जनों संगठनों ने पहले ही अपना समर्थन दिया था वही आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसेवक दुबे ने इस मांग को जायज ठहराया और पूर्ण समर्थन करने की बात कही और कहा कि प्रयाग शैक्षिक सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी रही है यहां ऐम्स होना चाहिए साथ ही आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठक महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर प्रयागराज वासियों की इच्छा से अवगत कराया और बताया कि करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रयागराज में एम्स स्थापित होना चाहिए । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा वर्ग प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ मणि शंकर द्विवेदी ने भी अपना समर्थन दिया। और कहा कि हम इस आंदोलन में तन मन धन से साथ हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मिनिस्ट्रियल एंड टेक्निकल स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ओझा ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया । आज ऐम्स स्थापना संकल्प अभियान के संयोजक भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने प्रयागराज जनपद के समस्त 12 विधायकों को पत्र लिखकर इस अभियान को प्रदेश सरकार तक और केंद्र सरकार तक पहुंचाने की मांग की और कहां की जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में अपना सहयोग करना चाहिए आज इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर पहुंच कर सर्वप्रथम उनका पुष्पार्पण किया गया और 1 मिनट का मौन रखा गया इसके पश्चात सांकेतिक उपवास पर बैठ कर यह मांग की गई प्रयागराज में एम्स की स्थापना की जाए
उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय द्विवेदी , आलोक दुबे, शिवम मिश्रा ,अनुराग उपाध्याय ,अमन मिश्रा , प्रशांत शुक्ला, निकेत शुक्ला, ऋषभ तिवारी ,देवेश तिवारी,अनिल पांडे,वैभव मिश्रा,हर्ष यादव,अनवर आलम,सत्यम तिवारी,निशांत सिंह सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।