अगले हफ्ते से 'स्पुतनिक' वैक्सीन, देश में जुलाई से उत्पादन
कोरोना वैक्सीन के संकट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अगले हफ्ते से स्पुतनिक वैक्सीन की बिक्री देश में शुरू हो जाएगी और स्पुतनिक अक्टूबर तक भारत में उत्पादित होकर मिलने लगेगी। अगले दो महीनों में ऐसी योजना है कि भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर रूस की कंपनी भारत में ही इस वैक्सीन का उत्पादन करेगी। डॉक्टर वी के पॉल ने कहा कि भारत में रूसी कोविड19 वैक्सीन स्पुतनिक आ चुकी है और इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि अबतक 17.72 करोड़ लोगों को डोज दी जा चुकी है जिसमे से 13.76 करोड़ फर्स्ट डोज और 3.96 करोड़ सेकेंड डोज है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धीरे-धीरे फिर से रिकवरी रेट बढ़ रहा है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 83.26 प्रतिशत है। अब केस भी घट रहे हैं, टेस्टिंग बढ़ रही है।