RTPCR टेस्ट- एक से दूसरे राज्य जाने में जरूरी नहीं

RTPCR टेस्ट- एक से दूसरे राज्य जाने में जरूरी नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बड़ी राहत दी है। अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए RTPCR टेस्ट कराना जरूरी नहीं है, इतना ही नहीं अगर कोई मरीज अस्पताल से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहा है तो उसे RTPCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से केस में कमी आ रही है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि लोग लापरवाही बरतें। अभी पूरी सावधानी रखनी होगी और सभी का सहयोग जरूरी है।