मेरठ में संपत्ति विवाद में छोटे ने की बड़े भाई की हत्या

मेरठ में संपत्ति विवाद में छोटे ने की बड़े भाई की हत्या

मेरठ में संपत्ति विवाद में छोटे ने की बड़े भाई की हत्या

मेरठ, 10 अगस्त । सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की सिर में लोहे के हथियार से वार करके हत्या कर दी। मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

नानू गांव निवासी आदिल पुत्र रसीद को उसकी मौसी हसीना पत्नी राहत निवासी भूमिया का पुल मेरठ ने गोद लिया था। करीब दो वर्ष पूर्व मौसी की मौत के बाद आदिल अपनी ससुराल मुजफ्फरनगर के सुजड्डू गांव में रहने लगा। उसका अपने ही छोटे भाई गुलफाम से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को आदिल अपनी पत्नी के साथ गांव में परिजनों से मिलने आया था। रात में भी संपत्ति को लेकर दोनों भाईयों का झगड़ा हुआ। इसके बाद आदिल रात में घर पर सो गया। संपत्ति के विवाद के चलते ही छोटे भाई ने शनिवार की सुबह गहरी नींद में सोये आदिल पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। सिर में धारदार हथियार से कई बार होने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।