योगी कैबिनेट ने पारित किए छह प्रस्ताव, प्रधानमंत्री का जताया आभार

योगी कैबिनेट ने पारित किए छह प्रस्ताव, प्रधानमंत्री का जताया आभार

योगी कैबिनेट ने पारित किए छह प्रस्ताव, प्रधानमंत्री का जताया आभार

लखनऊ, 17 मई । उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने मंगलवार को छह प्रमुख प्रस्ताव पारित किए। बैठक के दौरान कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राजधानी में कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य सरकार के मंत्रियों को संबोधित करने के लिए उनके प्रति आभार जताया गया। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को पहली बार उप्र के सभी मंत्रियों के साथ बात की थी।

योगी कैबिनेट ने आज की बैठक में छह प्रमुख प्रस्तावों को पारित किया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने औद्योगिक विकास से जुड़े दो प्रस्तावों को पारित किया। इसके अलावा प्रदेश में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी।

साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े संशोधन विधेयक पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। वही चिकित्सा शिक्षा से जुड़ा हुआ एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के संबंध में भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि 18वीं विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से प्रारम्भ हो रहा है।