विश्व की प्रथम किन्नर भागवत कथावाचक महामंडलेश्वर ने कहा, कंगना का बयान सही
कहा, कंगना राणावत के साथ किन्नर समाज है खड़ा
प्रयागराज, 16 नवम्बर । फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के देश की आजादी को लेकर दिये बयान पर जहां सियासी घमासान मचा हुआ है। कंगना से मांगी मांगने और पद्मश्री वापसी की मांग की जा रही है। वहीं मुंबई से प्रयागराज पहुंची विश्व की प्रथम किन्नर भागवत कथावाचक महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने सिने स्टार कंगना रानौत का समर्थन मंगलवार को किया है। वह दो दिन के प्रवास पर प्रयागराज पहुंची है।
उन्होंने कंगना रानौत के बयान को सही ठहराते हुए कहा है कि उनके बयान को सही अर्थों में नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी हमें 1947 में भले मिली, लेकिन अंग्रेजों से हुए समझौते में यह साफ तौर पर लिखा गया है कि यह 100 वर्ष की लीज पर आजादी दी गई है। कंगना रानौत यह कहना चाहती थी कि 2014 में देश में मोदी सरकार बनने के बाद सनातन धर्म के उत्थान के लिए और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अनेकों काम पीएम मोदी ने किए हैं। पीएम मोदी ने किन्नर समाज के उत्थान के लिए भी बड़ा काम किया है। क्योंकि 2014 के बाद ही नालसा जजमेंट आया जिसके बाद किन्नरों की भी स्थिति में सुधार आया है।
कथावाचक महामंडलेश्वर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की आजादी से लेकर चली आ रही धारा-370 कश्मीर से हटाने का काम किया है। इसके साथ ही साथ कनाडा में 108 वर्षों से रखी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को भी वहां से लाकर वाराणसी में काशी विश्वनाथ के नजदीक स्थापित करने का उनकी सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना का मजबूती से सामना करते हुए विश्व को दिखा दिया कि भारत अब उभरती हुई ताकत है और दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर एक रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कंगना रानौत का जो बयान है वह पीएम मोदी के विकास को समर्पित है। इसलिए इस बयान को राजनीतिक चश्मे से देखना कतई उचित नहीं है। कंगना के बयान को सही संदर्भों में लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंगना के साथ किन्नर समाज पूरी तरह से खड़ा है।