प्रयागराज: किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर का आगमन चार अक्टूबर को

ब्रह्मलीन महंत नरेन्द्र गिरी की षोडसी में होंगे शामिल

प्रयागराज: किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर का आगमन चार अक्टूबर को

प्रयागराज, 28 सितम्बर । किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज चार अक्टूबर को मुम्बई से चलकर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह अखाड़ा परिषद के ब्रह्मलीन अध्यक्ष महंत स्वामी नरेंद्र गिरि के षोडसी कार्यक्रम में श्री बाघम्बरी मठ में शामिल होंगे।

इस दौरान उनके साथ किन्नर अखाड़ा के कई महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, पीठाधीश्वर सहित अन्य लोग रहेंगे। किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज की षोडसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की संदिग्ध मौत को आज आठ दिन हो गए। पुलिस और सीबीआई मामले का कुछ पर्दाफाश नहीं कर सकी। जबकि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मौत से जुड़े राज उनके मठ और कमरे में ही है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि मठ में सभी सीसीटीवी कैमरे नीचे बंद थे, इसकी तो पहले जांच होनी चाहिए कि किस वजह से बंद थे या खराब किए गए थे।