पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 14 फ़रवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले (2019) में शहीद हुये जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनका सर्वोच्च बलिदान भारतवासियों को मजबूत और समृद्ध देश बनाने की दिशा में कार्य करने के लिये प्रेरित करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं।”
इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी बहादुरी और देश के लिये सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतवासियों को एक मजबूत और समृद्ध देश बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में सैन्य बल पर आतंकियों ने एक बड़ा हमला कर दिया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आज इस आतंकी हमले की तीसरी बरसी है।