नवाब मलिक के आरोपों से कोई सरोकार नहींः वानखेड़े
नवाब मलिक के आरोपों से कोई सरोकार नहींः वानखेड़े
मुंबई, 08 नवंबर । महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्यमंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को दावा किया कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की साली हर्षदा रेडकर के विरुद्ध एक ड्रग्स का केस पुणे की अदालत में लंबित है। समीर वानखेड़े को इस मामले की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। इस पर समीर वानखेड़े ने कहा कि क्रांति रेडकर से उनकी शादी के बहुत पहले यह मामला दर्ज हुआ था। इसलिए इससे उनका कोई सरोकार नहीं है।
नवाब मलिक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि समीर वानखेड़े को यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए कि उनकी साली का संबंध ड्रग्स के धंधे से है अथवा नहीं। मलिक के आरोपों पर वानखेड़े ने कहा कि ये केस 2008 का है और वो उस वक्त एनसीबी में नहीं थे। जबकि, क्रांति रेडकर से उनकी शादी 2017 में हुई थी, इसलिए हर्षदा के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है।
वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि उनकी बहन हर्षदा पर ड्रग्स का मामला दर्ज है और यह मामला कोर्ट में लंबित है। इसलिए वे इस मामले पर कुछ नहीं बोलेंगी। क्रांति रेडकर ने कहा कि इस मामले में उनकी बहन हर्षदा, नवाब मलिक को कानूनी तरीके से जवाब देंगी।