यूपी बोर्ड : नये सत्र में प्रवेश 17 अगस्त तक करें सुनिश्चित - सचिव

यूपी बोर्ड : नये सत्र में प्रवेश 17 अगस्त तक करें सुनिश्चित - सचिव

यूपी बोर्ड : नये सत्र में प्रवेश 17 अगस्त तक करें सुनिश्चित - सचिव

प्रयागराज, 10 अगस्त । यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने अपर सचिव, मा.शि.प. क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज एवं गोरखपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों के डीआईओएस को प्रवेश-पंजीकरण कराने के लिए 17 अगस्त तक के लिए निर्देशित किया है।

सचिव ने कहा है कि यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हो चुका है और समस्त माध्यमिक विद्यालयों को प्रशासकीय कार्यों हेतु एक जुलाई से विद्यालय खोले जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कक्षा दस में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कक्षा 11 में प्रवेश/पंजीकरण एक विशेष अभियान चलाकर एक सप्ताह में सुश्चित करा लिया जाय। इसके अतिरिक्त कक्षा 06, 07, 08, 09 एवं 11 के आगामी कक्षा में प्रोन्नत किये गये अभ्यर्थियों का प्रवेश/पंजीकरण यदि अवशेष रह गया है तो उनका प्रवेश-पंजीकरण भी उपरोक्त अवधि में सुनिश्चित करा लिया जाए।



श्री शुक्ल ने कहा है कि शासन द्वारा आदेशों के क्रम में प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अशासकीय गैर सहायता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में उपरोक्त सभी प्रवेश-पंजीकरण यदि अवशेष रह गया है तो उसे 17 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।