यूपी के हर मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाने के निर्देश
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी
लखनऊ, 22 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी सरकारी और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत हर एक मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का एक डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में केस बढ़ने पर 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1044 है। बीते 24 घंटों में 123 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। गौतमबुद्ध नगर में 108, गाजियाबाद में 38 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इन जिलों में मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ये तीन जिले ऐसे हैं जहां डबल डिजिट में संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश में सतत निगरानी कर रहे हैं।
शासनादेश के मुताबिक प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड वार्ड तैयार किया जाए। मरीज बढ़ें तो सभी सरकारी अस्पतालों में 10 फीसदी बेड आरक्षित किए जाएं। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि प्रदेश में अभी स्कूलों को बंद करने की जरूरत नहीं है। 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों को टीके का कवच मिले इसको सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब तक 31 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है।