हिंसा के मास्टरमाइंड का पांच करोड़ का आलीशान घर जमींदोज, अब तक 91 उपद्रवी गिरफ्तार
हिंसा के मास्टरमाइंड का पांच करोड़ का आलीशान घर जमींदोज, अब तक 91 उपद्रवी गिरफ्तार
प्रयागराज, 13 जून । हिंसा मामले के मुख्य सूत्रधार जावेद पम्प के पांच करोड़ की लागत से बने अवैध आलीशान घर को रविवार को पीडीए ने जमींदोज कर दिया। पुलिस ने उसके घर से अवैध असलहे एवं धार्मिक भावनाओं को भड़काने से सम्बन्धित साहित्य बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना खुल्दाबाद एवं करेली में दर्ज हुए तीन मुकदमों में 29 गंभीर एवं कठोरतम धाराएं लगाते हुए मुक़दमा दर्ज हुआ था। 70 उपद्रवी नामज़द थे। 5000 अज्ञात थे। 24 घण्टे के भीतर कुल 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया था। उपरोक्त को मिलाकर अब तक कुल 91 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा चुकी है एवं अन्य कार्रवाई जारी है।
अब तक की तफ़्तीश में मास्टर माइण्ड के रूप में उभरे मोहम्मद जावेद उर्फ़ जावेद पम्प के अवैध तीन मंज़िला क़रीब 5 करोड़ से अधिक क़ीमत के मकान को नियमानुसार पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
अवैध निर्मित मकान की सर्चिंग के दौरान 02 अवैध असलाह, कई कारतूस, 01 बड़ा बाँका (चाकू) और एक काग़ज़ मिला है जिस पर माननीय न्यायालय के खिलाफ़ तल्ख़ी भरी आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई हैं। इस पर नियमानुसार अलग से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
क़ानून को हाथ में लेने वाले, मनमानी करने वाले, पुलिस प्रशासन पर पथराव करने वाले, पब्लिक प्रॉपर्टी का नुक़सान करने वाले, ख़ुराफ़ाती तत्वों तथा साज़िश रचने वाले लोगों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।