माफिया अतीक के करीबी बिल्डर के घर से ईडी को मिले एक करोड़ नकद और जेवर
माफिया अतीक के करीबी बिल्डर के घर से ईडी को मिले एक करोड़ नकद और जेवर
प्रयागराज, 12 अप्रैल । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को माफिया अतीक के करीबियों के ठिकानों पर अब तक की गई कार्रवाई में एक करोड़ नकद और जेवर मिलने की बात सामने आ रही है। सपा नेता और बसपा के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के यहां से नकदी और जेवरात भी मिले हैं, टीम अभी जांच कर रही है।
ईडी की तीन गाड़ियों में करीब 18 अधिकारियों ने अतीक के करीबियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अतीक का फाइनेंस का काम देखने वाले कसारी मसरी के कालिंदापुरम इलाके में रहने वाले खालिद जफर के आवास पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा सपा नेता व पूर्व विधायक आसिफ जाफरी, अधिवक्ता खान, सौलत हनीफ, मुनीम सीताराम शुक्ला व गुलफुल प्रधान के यहां भी ईडी दस्तावेज खंगालने जुटी हुई है।
इस दौरान ईडी को जिले के बड़े बिल्डर और पीवीआर के मालिक संजीव अग्रवाल के एल्गिन रोड सिविल लाइंस स्थित बंगले एक करोड़ कैश और जेवर मिले। संजीव ने अपनी ज्यादातर संपत्ति नजूल की संपत्तियों पर बनाई है। हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। बंगले के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
वहीं, पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के जीटीबी नगर स्थित आवास व अन्य कई जगहों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी व अन्य सामान बरामद करने की बात सामने आ रही है। आसिफ जाफरी अतीक अहमद के काफी करीबी माने जाते हैं। ईडी ने अतीक के वकील खान सौलत हनीफ के घर पर भी छापेमारी की है.