उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या को पार्षद किरन ने दिया ज्ञापन
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या को पार्षद किरन ने दिया ज्ञापन
प्रयागराज, 28 जुलाई । भाजपा पार्षद दल की मुख्य सचेतक किरन जायसवाल ने सर्किट हाउस में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे अनियमित कार्यों को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन दिया है।
उन्होंने बताया है कि नगर निगम द्वारा सिविल लाइन की सर्विस पटरियों पर नगर निगम द्वारा अनियमित ढंग से वाहन पार्किंग के लिए पैसा वसूली के लिए ठेकेदारों को दे दी गई है। जिसके कारण व्यापारियों और वाहन मालिकों से वाहन पार्किंग के ठेकेदारों द्वारा पैसा वसूली के लिए गुंडागर्दी एवं अराजकता की जा रही है। यह अराजकता एवं झड़प प्रतिदिन का दिनचर्या बन गई है। अगर नगर निगम के इस अनियमित पार्किंग ठेके पर रोक नहीं लगाई गई तो यह वाहन पार्किंग का ठेका पूरे शहर में नगर निगम जारी कर देगा, जिससे पूरे शहर का वातावरण अराजकता पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस वाहन पार्किंग के ठेके पर तत्काल रोक लगाने का आदेश नगर आयुक्त नगर निगम को देने की कृपा करें।
इसके साथ ही 2019 के पहले के बकायेदारों से जल संस्थान द्वारा 6 साल का बकाया एरियर वसूला जा रहा है, इस पर रोक लगना अत्यंत आवश्यक है। वर्कशॉप नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम को दिए गए धन एवं 15वें वित्त के धन का अनावश्यक गाड़ी खरीददारी के नाम पर दुरुपयोग हो रहा है। सही वाहन कंडम किए जा रहे हैं और इसका स्क्रैप बनाकर कौड़ी के भाव बेचे जा रहे हैं। गाड़ी मरम्मत के नाम पर करोड़ों का फर्जी भुगतान हो रहा है और एलईडी लाइट लगने के उपरांत उतारी गई 46 हजार सोडियम लाइट जिसकी कीमत कबाड़ी बाजार में भी 02 करोड़ से अधिक है उसका गोलमाल कर दिया गया है। सार्वजनिक सुलभ काम्प्लेक्स की सफाई के नाम पर प्रति सुलभ काम्प्लेक्स 14105 रूपया प्रतिमाह का फर्जी भुगतान किया जा रहा है। जबकि सुलभ कांप्लेक्स चलाने वाले का नगर निगम से एग्रीमेंट के तहत खुद अपने पैसे से सफाई करते हैं।
इन सभी विषयों को लेकर उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।