मेक्सिको में बस दुर्घटना, 19 लोगों की मौत

मेक्सिको में बस दुर्घटना, 19 लोगों की मौत

मेक्सिको में बस दुर्घटना, 19 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी, 27 नवंबर । मेक्सिको में शुक्रवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने के कारण बस बेकाबू हो गई और एक इमारत में जा घुसी। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट कर टोलुका के अस्पताल ले जाया गया है।

असिस्टेंट स्टेट इंटीरियर सेक्रेटरी रिकार्डो डी ला क्रूज़ ने बताया कि दुर्घटना मेक्सिको सिटी के दक्षिण-पश्चिम में जोक्विसिंगो की बस्ती में हुई। बस पश्चिमी राज्य मिचोआकन से चल्मा जा रही थी। यह ऐसा शहर है, जहां सदियों से रोमन कैथोलिक तीर्थयात्री आते रहे हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि घायल यात्रियों की हालत कैसी है।
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को वर्जिन ऑफ ग्वाडालूप का दिन पास आ रहा है, ऐसे में कई मेक्सिकन लोग धार्मिक तीर्थयात्रा पर जाते हैं। इस दौरान वह अक्सर संकरी सड़कों पर चलते हैं, बाइकों से आते-जाते हैं या पुरानी बसों में यात्रा करते हैं। यहां इस तरह की दुर्घटनाएं आम हैं।