मतगणना रुझानों में भाजपा सबसे आगे, एनडीए बहुमत की ओर

मतगणना रुझानों में भाजपा सबसे आगे, एनडीए बहुमत की ओर

मतगणना रुझानों में भाजपा सबसे आगे, एनडीए बहुमत की ओर

नई दिल्ली, 4 जून । लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे आगे है लेकिन बहुमत के आंकड़े 272 से पीछे दिखाई दे रही है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ आने वाली भाजपा को इसबार गठबंधन में सरकार बनानी पड़ सकती है।

चुनाव आयोग के एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 241, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - आईएनसी 96, समाजवादी पार्टी-सपा 36, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस - एआईटीसी 31, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम - डीएमके 21, तेलुगु देशम - टीडीपी 16, जनता दल (यूनाइटेड) - जद(यू) 15, शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - एसएचएसयूबीटी 9, शिव सेना - एसएचएस 7, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार - एनसीपीएसपी 7, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास)-एलजेपीआरवी 5, युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी - वाईएसआरसीपी 4, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) - सीपीआई (एम) 4, राष्ट्रीय जनता दल - राजद 3, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग - आईयूएमएल 3, आम आदमी पार्टी - आप 3, जनसेना पार्टी - जेएनपी 2, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) - सीपीआई (एमएल) (एल) 2, जनता दल (सेक्युलर) - जेडीएस 2, विदुथलाई चिरुथिगल काची - वीसीके 2, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - सीपीआई 2, राष्ट्रीय लोक दल - आरएलडी 2, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा - झामुमो 2, जम्मू और कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन - जेकेएन 2 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 20 पार्टियां एक सीट पर आगे और छह सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।